राजस्थान में मानसून की भारी बारिश के बीच टोंक जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के टोडारायसिंह उपखंड के गोलेड़ा गांव में शुक्रवार को 12 वर्षीय एक मासूम की तेज पानी के बहाव में बह जाने से दर्दनाक मौत हो गई। करीब 7 घंटे तक चले सघन तलाशी अभियान के बाद SDRF की टीम ने बच्चे का शव एक पुलिया के पाइप से बरामद किया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, गोलेड़ा गांव निवासी दौलतराम शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र अर्पित शर्मा अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित सालग्यावास बांध की ओवरफ्लो चादर पर नहाने गया था। इसी दौरान पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे अर्पित अपना संतुलन खो बैठा और फिसलकर पास ही बनी एक पुलिया के पाइप में जा फंसा।
घटना की सूचना मिलते ही उपखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी (SDO) कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार मनीष मीणा, विकास अधिकारी (BDO) सतपाल कुमावत और थाना प्रभारी हरिराम जाट समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को बुलाया गया।
7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पाइप में फंसा मिला शव
SDRF की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। तेज बारिश और पानी के प्रचंड वेग के कारण बचाव दल को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लगभग 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात अर्पित का शव पुलिया के पाइप से बरामद किया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टोडारायसिंह के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अर्पित की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई