RAS officer murder Update: जयपुर में मंगलवार सुबह 6:30 बजे RAS अधिकारी शंकर लाल बलई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब जयपुर वेस्ट के एडिशनल DCP आलोक सिंघल ने बड़ा खुलासा किया है। हत्यारोपित दिल्ली में तैनात RAC जवान अजय कटारिया से पूछताछ में यह बातें निकलकर सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अजय का कहना है कि जिस लड़की रश्मि से उसकी सगाई हुई थी, उसे शक था कि उसका संबंध शंकर लाल बलई से है। जबकि शंकर लाल रिश्ते में उसकी मंगेतर रश्मि का भाई लगता था। रश्मि, शंकर लाल बलई की बुआ की बेटी थी।
मंगेतर को शंकर लाल की हत्या की धमकी दी
प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया था कि अजय की मंगेतर रश्मि का अवैध संबंध कहीं और था लेकिन अब यह खुलासा हुआ है कि इस अवैध संबंध का शक अजय को शंकरलाल बलई पर ही था। पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मंगेतर रश्मि को बीती देर रात फोन पर शंकर लाल की हत्या करने की बात भी कही थी। उसने कहा था कि वह अपने साथ राइफल और कारतूस लेकर जा रहा है और सुबह होते ही उसे मार डालेगा।
वारदात के वक्त घर में सो रहे थे बच्चे, पत्नी दूध लेने गई थी
पुलिस ने बताया कि अजय बीते दिन दिल्ली से रोडवेज बस के द्वारा जयपुर में सिंधी कैंप बस अड्डे पर आया फिर यहां से वह कैब लेकर शंकर लाल के घर तक गया। सुबह 6:30 बजे के आसपास जब शंकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने ही वाले थे तभी अजय उनके घर पर आ धमका। उस वक्त शंकर के 4 साल और 11 महीने के दोनों बेटे अपने कमरे में सो रहे थे और उनकी पत्नी सरोज घर से बाहर दूध लेने गई थी।
पुलिस ने बताया अजय जब शंकर लाल के घर पहुंचा तो शंकर लाल उससे मिलने के लिए घर से बाहर आया इसके बाद दोनों में कुछ कहा सुनी हुई और इसके बाद अजय ने राइफल निकालते हुए शंकर लाल पर तान दी। शंकर लाल अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे लेकिन अजय ने उन पर ताबड़तोड़ 7 राउंड फायर कर दिए। इसके बाद शंकर वहीं जमीन पर गिर पड़े और आरोपी अजय वहां से फरार हो गया।
फुलेरा थाने में किया सरेंडर
वहीं फुलेरा के SHO चंद्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकर की हत्या के बाद अजय कैब से ही फुलेरा थाने में आया और उसने शंकर लाल की हत्या करने की बात कबूली और सरेंडर कर दिया। बता दें कि RAS अधिकारी शंकर लाल जयपुर में श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे।