Rakshabandhan 2025: हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान की महिलाओं को रक्षाबंधन के शुभ मौके पर बस यात्रा का खास तोहफा मिलने जा रहा है। राजस्थान रोडवेज ने रक्षाबंधन 2025 के उपलक्ष्य में घोषणा की है कि सभी महिला यात्री 2 दिन तक राज्यभर में रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। इस पहल का मकसद बहनों को अपने भाइयों के पास सुरक्षित और सुलभ तरीके से पहुंचाने के साथ ही त्योहार की खुशियों को दोगुना करना है।
इस स्कीम के तहत महिलाएं 9 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राज्य की सीमाओं के अंदर फ्री यात्रा कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओं को बस में चढ़ते समय सिर्फ अपनी पहचान दिखानी होगी। किसी भी प्रकार का टिकट चार्ज नहीं लिया जाएगा।
राजस्थान रोडवेज के इस फैसले से हजारों महिलाओं और छात्राओं को लाभ होगा। इस अवसर पर रोडवेज ने अतिरिक्त बसें भी संचालित करने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो
गौरतलब है कि मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधी. मुख्यमंत्री ने सभी को उपहार भेंट किए