Udaipur: उदयपुर से एक दिल दहला देने मामला मामला सामने आया है। यहां पर पति-पत्नी की लड़ाई में बहू और सास जिंदा जल गईं। दरअसल पत्नी ने पति से झगड़ कर खुद को आग लगा ली। अपनी बहू को बचाने पहुंची 65 साल की सास भी जिंदा जल गई। रिपोर्ट के मुताबिक जब तक दोनों को बचाया जाता तब तक वह पूरी तरह जल चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर दोनों की सिर्फ हड्डियां मिली है।
पति से हुई थी महिला की कहासुनी
यह पूरा मामला बड़गांव इलाके के जिंदोली गांव का है। बीते गुरुवार रात लगभग 10:30 बजे यह वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला मांगी गमेती और उनके पति गोपी लाल गमेती के बीच रात में कुछ कहासुनी हुई। ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मांगी गमेती ने खुद पर केरोसिन डाल लिया और आग लगा ली। तभी अपनी बहू को बचाने के लिए 65 साल की सास पप्पा बाई भी पहुंची तो वे भी आज की चपेट में आ गईं। कुछ ही देर में दोनों सास बहू जिंदा जल गई।
आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड
गांव में जिस किसी ने भी यह खबर सुनी वह सहम गया। कुछ लोगों ने बताया कि वे चीख पुकार सुनकर गोपीलाल गमेती के घर पहुंचे तो वहां पर दोनों सास बहू को जिंदा जलते हुए देखा गया। लोगों ने आज बुझाने और उन दोनों को बचाने की भरकस कोशिश की लेकिन जब तक आग बुझी वहां पर सिर्फ और सिर्फ हड्डियां मिली उनका शरीर राख हो चुका था।
मामले की जानकारी देते हुए CI पूरन सिंह पुरोहित ने बताया कि पीड़ित के घर में चारा रखा हुआ था जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड तक बुलाई गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि सास और बहू दोनों के शवों को पोटली में भरकर मोर्चरी में ले जाया गया है।