Crime News: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। लेकिन जयपुर में एक ऐसा मामला आया हैं जिसमें भाइयों ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन का गिफ्ट देने के लिए इतना गलत रास्ता अपनाया कि उनकी बहनों की आँखें शर्म से झुक गई। दरअसल इन भाइयों ने पैसे कमाने के लिए एक शख्स का किडनैप कर लिया और उससे पैसे लूट लिए। जब पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी तब एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को धर पकड़ा।
जोधपुर से जयपुर आए शख़्स का किया किडनैप
इस पूरी वारदात में जयपुर (Jaipur News) के करणी विहार के रहने वाले 23 वर्षीय सूरज, कालवाड़ रोड हाथोज के रहने वाले 19 साल के यश राठौड़ और सरवाड़ अजमेर हाल करणी विहार के 21 साल के सोनू बैरवा शामिल है। इन तीनों ने लूट के इरादे से जोधपुर से जयपुर आए पंकज कुमार का रास्ते से किडनैप कर लिया।
DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि इन्होंने जोधपुर के नोहर निवासी पंकज कुमार का इसलिए किडनैप किया था क्योंकि वे रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट देना चाहते थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे।
बीच रास्ते पर बाइक से रुकवाई पंकज की कैब
पुलिस ने बताया कि यह वारदात 8 अगस्त की रात की है जब पंकज कुमार जयपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरे। यहां से उन्होंने अपनी बहन के घर जाने के लिए कैब बुक की। कैब से वे धाबास पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी पहले से ही घात लगाए इन तीनों आरोपियों ने बाइक से पंकज की कैब को रुकवा लिया इसके बाद इन्होंने पंकज का किडनैप कर लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए इन्होंने पंकज से पैसे ऐंठ लिए।
कैश छीना और अकाउंट में पैसे भी ट्रासंफर कराए
पंकज कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तीनों आरोपियों ने उनसे 3000 कैश तो ले ही लिए बल्कि अपने अकाउंट में 16300 भी ट्रांसफर करा लिए। हालांकि समय रहते पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और मामले का खुलासा किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर SI दिनेश कुमार के सुपरविजन में इन तीनों आरोपियों को मानसरोवर, करधनी और करणी विहार से पकड़ लिया गया।