Baran: प्रदेश के बारां से एक बड़ी ही भावुक करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला और उसके दो बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई। वहीं सांप भी बेहोशी की हालत में मिला लेकिन डर के मारे परिजनों ने सांप की भी हत्या कर दी। मृतक महिला अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ केलवाड़ा आई हुई थी।
पति और दोनों बच्चों के साथ मायके आई थी पिंकी
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का नाम पिंकी है जो रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी छोटी बेटी नेहा और बेटे प्रिंस को लेकर अपने पति के साथ अपने भाई को रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए आई हुई थी। राखी बांधने के बाद जब मायके वालों ने बेटी से एक रात रुकने को कहा तो पिंकी वहीं रुक गई।
रात में जब वह अपने दोनों बच्चों के साथ एक ही बिस्तर पर सो रही थी तभी एक जहरीला सांप आया और तीनों को डस लिया। तब इस बात का किसी को भी पता नहीं चला था। केलवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सुबह तक मां और दोनों बच्चे से कोई बिस्तर से नहीं उठा तब परिजन उन्हें जगाने के लिए गए लेकिन तब वे नहीं जागे। शरीर नीला पड़ने पर उन्हें कुछ शक हुआ तब वह तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
डर के मारे सांप को बेहोशी की हालत में मार डाला
इधर परिजनों ने बिस्तर के पास ही सांप को भी बेहोशी की हालत में पाया लेकिन उन्होंने सांप को पीट कर मार डाला। इनका कहना है कि सांप के काटने की वजह से ही पिंकी और उसके दोनों बच्चों की मौत हुई है। हालांकि केलवाड़ा थाना पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है।