Rajasthan Bhangarh Fort: राजस्थान का भानगढ़ किला रहस्य, तिलिस्म और डर की ऐसी कहानी है जो सदियों से लोगों के मन में जगह बनाए हुए है। भारत का सबसे भुतहा किला कहे जाने वाले इस स्थान के बारे में कई दंतकथाएं और रहस्यमयी किस्से प्रचलित हैं।
भानगढ़ किला अलवर जिले में स्थित है और दिन में यहां सैकड़ों पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन सूर्यास्त के बाद यहां प्रवेश वर्जित है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने यहां बोर्ड लगाकर स्पष्ट कर दिया है कि शाम के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों और कुछ पर्यटकों का दावा है कि रात में किले के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें, घुंघरुओं की झंकार और रहस्यमयी सरसराहट सुनाई देती है। हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह किला अब भी रहस्य के घेरे में है।
भानगढ़ किले का इतिहास 16वीं सदी से जुड़ा है। कहा जाता है कि यह किला एक श्राप के कारण उजड़ गया और यहां के सारे लोग समय से पहले ही मृत्यु को प्राप्त हुए। तभी से यह स्थान वीरान पड़ा है।
पर्यटक यहां दिन में आकर प्राचीन वास्तुकला, मंदिरों और खंडहरों को देखते हैं, लेकिन रात का सन्नाटा और इससे जुड़े किस्से लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं।