Delhi-Mumbai Expressway Accident: राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार थार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना एक्सप्रेसवे के चेन नंबर 79.5 पर मूनपुर कर्मीला गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, कार सवार बालाजी दर्शन कर घर लौट रहे थे। नौगांवा थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में दिल्ली निवासी पियूष तिवारी और गुरुग्राम निवासी दीपांकर की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से चल रही थी और अचानक दीवार से टकराकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार और संभवत: चालक का ध्यान भटकना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया