Jhunjhunun Crime News: प्रदेश के झुंझुनूं में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। झुंझुनूं के कोतवाली इलाके में एक RAC जवान ने अपनी पत्नी और 6 साल के बच्चे को तलवार से काट डाला। इतना ही नहीं इस वीभत्सता के बाद इस RAC जवान ने ट्रेन के सामने कट कर अपनी जान दे दी। उधर महिला और बच्चे की चीखें सुनकर जब आसपास के लोग घर में पहुंचे तो फर्श और बेडशीट पर बिखरे खून से सबके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि बेड पर कांस्टेबल की पत्नी तड़प रही है वहीं पास में बच्चा भी पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां और बच्चे को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए महिला को जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब यहां पर उनका इलाज चल रहा है।
तड़के 4 बजे हुई वारदात
यह मामला सोमवार सुबह तड़के 4:00 बजे का बताया जा रहा है। मृतक RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल कोतवाली इलाके के किसान कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी कविता और 6 साल का बच्चा रहता है। राजकुमार श्रीगंगानगर में ड्यूटी पर तैनात था। दो-तीन दिन पहले ही वह घर आया हुआ था। उसकी पत्नी कविता झुंझुनूं पंचायत समिति में ग्राम सेवक के तौर पर तैनात है।
महिला की उंगलियां कट कर अलग, बच्चे की गर्दन काटी
पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह है 4:00 बजे के आसपास दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद कांस्टेबल ने तलवार लेकर अपनी पत्नी और अपने 6 साल के बच्चे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में कविता की दो उंगलिया कट कर हाथ से अलग हो गईं। वहीं बच्चे की गर्दन पर गहरे घाव हुए हैं। हमले के बाद आरोपी कांस्टेबल रेलवे ट्रैक पर गया और ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी। कांस्टेबल का शव भी पुलिस ने ट्रैक से बरामद कर लिया है।
SMS अस्पताल में महिला को किया रेफर
कविता और बच्चे को तुरंत पुलिस ने BDK अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां से कविता को जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बच्चे का इलाज बीडीके अस्पताल में ही किया जा रहा है। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।