राजस्थान के सीकर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां हर्ष पर्वत की ऊंची पहाड़ियों से एक कार असंतुलित होकर लगभग 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यह घटना आधी रात को हुई, जब यात्री खाटू श्याम जी और जीण माता मंदिरों के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। हादसे में यात्रियों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार लोग परिवार के सदस्य थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे। खाटू श्याम जी मंदिर, जो भगवान कृष्ण के अवतार खाटू श्याम के लिए प्रसिद्ध है, और जीण माता मंदिर राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक हैं। ये दोनों मंदिर सीकर जिले में स्थित हैं और रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। हादसा हर्ष पर्वत की घुमावदार सड़कों पर हुआ, जहां रात के समय दृश्यता कम होने और तेज गति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।स्थानीय पुलिस के अनुसार, कार का चालक संभवतः थकान या सड़क की स्थिति के कारण नियंत्रण खो बैठा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची
हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई तो वही एक महिला घायल हो गई, जिसे एंबुलेंस की सहायता से सीकर के श्री कल्याण अस्पताल पहुंचाया गया. सिविल डिफेंस की टीम का रेस्क्यू को जारी है और क्रेन की सहायता से खाई में गिरे वाहन को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है. करीब 250 फीट नीचे खाई में गिरने से स्कोडा कार भी चकनाचूर हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, स्कोडा गाड़ी सवार लोग खाटू श्याम जी में बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद जीणमाता जी पहुंचे और जीणमाता जी दर्शन के करने के बाद हर्ष पर्वत आ रहे थे.इसी दौरान हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला के पास स्कोडा गाड़ी का असंतुलित होकर पहाड़ियों के बीच बनी करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी.