Udaipur Dog Attack viral video: मौजूदा समय में पूरे देश में आवारा कुत्तों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के स्ट्रीट डॉग्स को शहर से हटाने के आदेश के बाद इन पशु प्रेमियों में कुत्तों को लेकर दया की बाढ़ आई हुई है। दूसरी तरफ आवारा कुत्तों के लोगों पर अटैक के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो उदयपुर से सामने आया है जिसमें कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि गनीमत यह रही कि बच्चे की मां समय पर पहुंच गई और बच्चे को बचा लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। यह मामला बीती रविवार 17 अगस्त की शाम का है। उदयपुर शहर की गौतम विहार कॉलोनी में यह घटना घटित हुई।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक 5 साल का बच्चा किड्स बाइक लेकर अपने घर के बाहर गली में खेल रहा है। इसी दौरान तीन स्ट्रीट डॉग्स बच्चे पर अचानक हमला कर देते हैं। अटैक के चलते बच्चा जमीन पर गिर जाता है। फिर ये तीनों कुत्ते उसे नोचने लग जाते हैं। बच्चों की चीख सुनकर उसकी मां दौड़कर बाहर आई और कुत्तों को भगाया जिसके बाद बच्चे की जान बच सकी।
एनिमल एंड संस्था ने नहीं की कोई मदद
कुत्तों के हमले के बाद मां ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इधर कॉलोनी के लोगों ने एनिमल एंड संस्था को कॉल करके मदद मांगी लेकिन उन तक कोई मदद नहीं पहुंचाई गई। इसे लेकर लोगों में बेहद नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इन आवारा कुत्तों की वजह से उनमें डर का माहौल है। अब इस घटना के बाद से तो बच्चे घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं वहीं मां-बाप में भी बच्चों को लेकर और बुजुर्गों को लेकर एक नई चिंता पैदा हो गई है।