लक्ष्मणगढ़, अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार सुबह सावन की कांवड़ यात्रा का उत्साह उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई और 32 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बीचगावा गांव में यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब कांवड़ियों का रथ ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
पल भर में खुशियां चीख-पुकार में बदलीं
जानकारी के अनुसार, बीचगावा गांव के श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे और गांव में रथ यात्रा निकाल रहे थे। यात्रा के दौरान जैसे ही रथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आया, पूरे रथ में तेज करंट फैल गया। हादसा इतना अचानक और भीषण था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। करंट की चपेट में आकर दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रथ पर और आसपास मौजूद 32 अन्य कांवड़िए व ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया, जहां से 5-8 गंभीर घायलों को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झूल रही थी, जिसके बारे में पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
प्रशासन की कार्रवाई, मुआवजे का ऐलान
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के भारी आक्रोश के बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।初步 जांच के बाद लापरवाही मानते हुए संबंधित लाइनमैन को लाइन हाजिर (ड्यूटी से हटाना) कर दिया गया है और जेईएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा (5 लाख विद्युत निगम और 5 लाख सरकारी योजना से) देने का ऐलान किया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।