जयपुर: राजधानी जयपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जामडोली में विपिन नायक की चाकू से गोदकर हुई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और युवक चाकूबाजी की भेंट चढ़ गया। शहर के संजय सर्किल थाना इलाके में रविवार देर रात हुए हमले में गंभीर रूप से घायल युवक ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन दिन के भीतर चाकूबाजी से हुई यह दूसरी मौत है, जिसने शहर में ‘खौफ’ का साया गहरा कर दिया है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामूली कहासुनी में ले ली जान
पुलिस के अनुसार, हत्या की यह वारदात संजय सर्किल थाना क्षेत्र की हाजी कॉलोनी में नगीना मस्जिद के पास हुई। यहां रविवार, 20 जुलाई की देर रात करीब 12:30 बजे सब्जी का ठेला लगाने वाले 22 वर्षीय वाजिद की इलाके के ही दूसरे युवक फरमान से किसी बात पर मामूली कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी फरमान ने तैश में आकर वाजिद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
दो दिन तक लड़ी जिंदगी की जंग, फिर हार गया वाजिद
चाकू के हमले में बुरी तरह लहूलुहान हुए वाजिद को स्थानीय लोगों ने तत्काल जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया। वहां वह दो दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा, लेकिन आखिरकार मंगलवार को उसकी सांसों की डोर टूट गई। वाजिद की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता सरफराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट मोड पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी फरमान उर्फ सद्दीक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हमले की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है। जामडोली और अब संजय सर्किल में हुई इन लगातार घटनाओं के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट अब अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर में बढ़ती चाकूबाजी की वारदातों ने आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।