सीकर, राजस्थान: जिले के एक गांव में नकली किन्नर बनकर लोगों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। असली किन्नरों के एक समूह ने महिला को पकड़कर सरेआम पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सीकर के चारण का बास गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक महिला लग्जरी कार में सवार होकर इलाके में घूम रही थी और खुद को किन्नर बताकर लोगों से बधाई और पैसे वसूल रही थी। ग्रामीणों को जब उसकी हरकतों पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय असली किन्नरों को दे दी।
खबर मिलते ही किन्नरों का एक दल मौके पर पहुंच गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किन्नर उस महिला पर नकली होने का आरोप लगाते हुए उसे घेर लेते हैं और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर देते हैं। देखते ही देखते वे महिला को घसीटकर बेरहमी से पीटने लगते हैं। वीडियो में महिला हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन गुस्साए किन्नर उस पर लात-घूंसे बरसाते रहते हैं।
मारपीट करने वाले किन्नरों ने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि कोई और इस तरह नकली बनकर उनके क्षेत्र में वसूली न कर सके।
पुलिस अनजान, नहीं मिली कोई शिकायत
इस पूरे घटनाक्रम और वायरल वीडियो के संबंध में जब स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। अधिकारियों का कहना है कि इस मारपीट को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि यदि कोई शिकायत मिलती है या वीडियो के आधार पर कोई तथ्य सामने आता है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है कि कैसे एक समूह सरेआम किसी व्यक्ति के साथ मारपीट कर सकता है और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर सकता है। फिलहाल, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।