Rajasthan News: राजस्थान ने हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma ) के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत प्रदेशभर में एक ही दिन में ढाई करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए।
यह अवसर था 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का, जिसका आयोजन राजधानी जयपुर स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma )ने स्वयं हिस्सा लिया और ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में सिंदूर का एक पौधा रोपा। उन्होंने आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ड्रोन के माध्यम से बीजारोपण (सीड बॉल छिड़काव) भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रतिष्ठित “अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार” से भी सम्मानित किया।
इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
वन महोत्सव में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “राज्य सरकार ने वृक्षारोपण को एक जनआंदोलन बनाकर राजस्थान को हरा-भरा करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया है।” उन्होंने बताया कि ‘हरियालो राजस्थान’ मिशन के अंतर्गत इस वर्ष कुल 10 करोड़ पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से ढाई करोड़ पौधे लगाकर हरियाली तीज के दिन एक शानदार शुरुआत की गई है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस मानसून में कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, “उस पौधे को केवल लगाएं ही नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य मानकर उसकी पूरी देखभाल और संरक्षण भी करें।”
जयपुर के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सीकर जिले के मंडावर गांव भी पहुंचे। यहां उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर प्रदेशवासियों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सरकार के इस अभियान का उद्देश्य न केवल प्रदेश का हरित आवरण बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर नागरिक को भावनात्मक रूप से जोड़ना भी है।