Jaipur chain snatching video: देश की राजधानी नई दिल्ली में महिला सांसद से चेन लूटने का मामला सामने आने पर इतना तो साफ हो गया है कि इस लूटमार का सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि खास लोग भी शिकार बन रहे हैं। और सुधार होता कहीं नहीं दिख रहा। प्रदेश की राजधानी जयपुर में तो आए दिन लूटमार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। ताजा मामला दुर्गापुरा का है। जहां सरेआम एक महिला से बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है जो अब जम कर वायरल हो रहा है।
मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला के साथ वारदात
यह मामला दुर्गापुरा के शांतिनगर का है जो बीती मंगलवार शाम 7:30 बजे के आसपास घटित हुआ। लूट की शिकार महिला सुशीला देवी ने बताया कि वह शाम को पास के एक जैन मंदिर से दर्शन करके अपने घर वापस जा रही थी। तभी उसके सामने से बाइक पर दो लुटेरे आए। महिला के पास से निकलते ही बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने महिला पर झपट्टा मारा और उसे नीचे गिरा दिया। लूटेरा चेन छीनने की कोशिश करने लगा था, महिला ने चेन नहीं छोड़ी तो लुटेरा महिला के ऊपर हावी हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह इस बदमाश ने महिला की चेन लूटी और फिर कुछ दूर पर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी
महिला का कहना है इस वारदात के दौरान जब वे चीज चिल्ला रही थी तभी एक महिला ने वहां पर आकर अनलिमिटेडों का पीछा किया लेकिन वे फर्राटा भरते हुए बाइक से काफी दूर निकल गए हालांकि अब पुलिस इन लुटेरों की पहचान करने में जुड़ी हुई है।