केकड़ी, अजमेर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को केकड़ी दौरे पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने खास अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस के पंजे ने इस देश को ‘गंजा’ करने का काम किया है।” सीएम ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सपने दिखाती है, जबकि भाजपा उन सपनों को हकीकत में बदलने का काम करती है। इस दौरान उन्होंने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 1000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी।
पेपर लीक पर घेरा, गिनाईं डेढ़ साल की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार को पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के राज में पेपर लीक होने की गारंटी थी, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा है।” उन्होंने दावा किया कि जो काम कांग्रेस सरकार 5 साल में नहीं कर पाई, वह उनकी सरकार ने महज डेढ़ साल के कार्यकाल में ही कर दिखाया है।
केकड़ी को मिली 1000 करोड़ की सौगात
अपने दौरे पर सीएम ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए का तोहफा दिया।
- ₹450 करोड़: जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए।
- ₹300 करोड़: शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के लिए।
- ₹200 करोड़: क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए।
सीएम शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार हर विधानसभा क्षेत्र को विकास के लिए 28 करोड़ रुपए दे रही है, जबकि पहले की सरकारें सिर्फ एक-दो करोड़ ही देती थीं।
किसानों और पर्यावरण के लिए बड़े ऐलान
किसानों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए में राज्य सरकार ने 6 हजार रुपए और जोड़ दिए हैं, जिससे अब किसानों को सालाना 12 हजार रुपए मिल रहे हैं। उन्होंने अच्छी बारिश पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश के ज्यादातर बांध भर चुके हैं और बीसलपुर बांध भी पहली बार जुलाई में ही भरने जा रहा है, जो जयपुर, अजमेर और टोंक के लिए 2 साल का पानी सुनिश्चित करेगा।
पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख किया और बताया कि राज्य सरकार ने 1 साल में 10 करोड़ और 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।