Dausa Road Accident: खाटू श्याम से लौटते 11 श्रद्धालुओं की मौत, 7 बच्चे भी शामिलराजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बापी गांव के पास की है, जहां खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन एक खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई।मरने वालों में 7 बच्चे, 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।
हादसा सुबह करीब 3:30 से 3:45 बजे के बीच हुआ। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा जिले से थे और खाटू श्याम तथा सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे। पिकअप वैन में 22-23 लोग सवार थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान पूरवी (3), दक्ष (12), सीमा (25), प्रियंका (25), अंशु (26), सौरभ (28) और शीला (35) के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान जारी है। घायलों में 9 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, जबकि 3 का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।दौसा एसपी सागन राना और डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया और जांच जारी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं