खाटूश्यामजी, सीकर: हारे का सहारा बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटूधाम जाने की योजना बना रहे लाखों भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर बताया है कि बाबा श्याम के वार्षिक तिलक श्रृंगार के कारण 25 और 26 जुलाई को मंदिर के कपाट दर्शन के लिए बंद रहेंगे। यह हर वर्ष होने वाली एक पारंपरिक और आवश्यक धार्मिक प्रक्रिया है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने भक्तों से सहयोग की अपील की है।
इस समय बंद रहेंगे बाबा के कपाट
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार, 25 जुलाई को रात्रि 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद शनिवार, 26 जुलाई को शाम 5 बजे संध्या आरती के साथ ही मंदिर के कपाट दोबारा खोले जाएंगे और श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
इसका मतलब है कि शुक्रवार रात से लेकर शनिवार शाम तक, लगभग 19 घंटे तक बाबा श्याम के दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे।
क्यों बंद रहेंगे दर्शन? जानें तिलक श्रृंगार का महत्व
मंदिर कमेटी ने स्पष्ट किया है कि यह एक नियमित और बेहद महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। इस परंपरा के तहत, बाबा श्याम के श्री विग्रह को पंचद्रव्यों (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) से स्नान कराया जाता है और इसके बाद उनका विशेष अलौकिक तिलक श्रृंगार किया जाता है। इस पूरे अनुष्ठान में काफी समय (लगभग 8 से 12 घंटे) लगता है और इसे पूरी विधि-विधान और पवित्रता के साथ संपन्न किया जाता है। इसी कारण इस अवधि में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर में वर्जित रहता है।
मंदिर कमेटी की भक्तों से अपील
मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस बारे में पहले से सूचना इसलिए दी जा रही है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे 25 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 26 जुलाई की शाम 5 बजे के बीच खाटूधाम की यात्रा की योजना न बनाएं। उन्होंने कहा, “बाबा श्याम के भक्त जिस आस्था से यहां आते हैं, उसी भावना से कुछ घंटों का इंतज़ार भी उनके और भगवान के रिश्ते को और गहरा करता है।” भक्त 26 जुलाई की शाम 5 बजे के बाद आकर बाबा के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।