Khatu Shyamji Darshan : लाखों करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र, खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है। बाबा श्याम के आगामी जन्मोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में मंदिर के पट आम भक्तों के लिए लगभग दो दिनों तक बंद रखे जाएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने एक पत्र जारी कर भक्तों से इस दौरान यात्रा की योजना न बनाने की अपील की है।
मंदिर कमेटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बाबा श्याम के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना और भव्य तिलक-श्रंगार किया जाना है। इन तैयारियों के चलते आज (रविवार, 26 अक्टूबर) रात 10 बजे से मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
यह व्यवस्था अगले दिन, यानी सोमवार (27 अक्टूबर) को शाम 5 बजे तक लागू रहेगी। सोमवार शाम 5 बजे के बाद श्रद्धालु दोबारा बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
1 नवंबर को मनाया जाएगा जन्मोत्सव
कमेटी ने बताया कि यह सभी तैयारियां बाबा श्याम के भव्य जन्मोत्सव के लिए की जा रही हैं। इस वर्ष, श्री खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव अगले महीने 1 नवंबर 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में विशेष आयोजन और श्रृंगार किए जाएंगे, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
मंदिर कमेटी ने की भक्तों से अपील
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने देश-विदेश से आने वाले श्याम भक्तों से आग्रह किया है कि वे मंदिर बंद रहने की इन तारीखों और समय को ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। कमेटी ने 26 अक्टूबर की रात से 27 अक्टूबर की शाम तक दर्शनों के लिए मंदिर न पहुंचने की अपील की है, ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।