कोटा: मानसून की बारिश जहां इंसानो के लिए राहत लेकर आती है, वहीं प्रकृति और वन्यजीवों की अद्भुत दुनिया के दरवाजे भी खोल देती है। ऐसा ही एक मनमोहक और दुर्लभ नजारा राजस्थान के कोटा जिले में देखने को मिला, जहां दो धामन सांपों के ‘डांस’ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पानी से भरे खेत में दो सांप आपस में लिपटकर हवा में करतब दिखा रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वहीं, स्थानीय बुजुर्ग इसे अच्छी बारिश और खुशहाली का ‘शुभ संकेत’ मान रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
यह वीडियो कोटा जिले के इटावा क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो क्लिप में इंडियन रैट स्नेक (धामन) प्रजाति के दो सांप आपस में गुत्थमगुत्था होकर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में वे खेत की मेड़ पर और दूसरे में पानी से लबालब भरे खेत में अठखेलियां कर रहे हैं। दोनों सांप कई बार एक-दूसरे से लिपटकर तीन से चार फीट तक हवा में उछलते हैं, जो किसी शानदार डांस की तरह प्रतीत होता है। इस अद्भुत नजारे को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।
बुजुर्गों ने बताया अच्छी फसल का शुभ संकेत
इस वीडियो को देखने के बाद स्थानीय बुजुर्गों और किसानों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि बारिश के मौसम में सांपों का इस तरह जोड़ा बनाकर नृत्य करना एक बेहद शुभ संकेत होता है। वे इसे इंद्रदेव की मेहरबानी और आने वाली अच्छी फसल का सूचक मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह प्रकृति की प्रसन्नता को दर्शाता है, जिसका अर्थ है कि इस साल क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि आएगी।
डांस या लड़ाई? जानें क्या है वैज्ञानिक तथ्य
हालांकि, जिसे लोग प्रेम-नृत्य या ‘नागिन डांस’ समझ रहे हैं, वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार वह असल में दो नर सांपों के बीच की लड़ाई है। इसे ‘कॉम्बैट डांस’ (Combat Dance) यानी ‘युद्ध नृत्य’ कहा जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि मानसून का समय सांपों का प्रजनन काल होता है। इस दौरान, किसी एक मादा को पाने के लिए या अपने क्षेत्र (इलाके) पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिए दो नर सांपों में इस तरह की लड़ाई होती है।
इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे को पटकनी देने की कोशिश करते हैं। वे अपने शरीर को एक-दूसरे से लपेटकर ऊंचाई तक उठाते हैं, ताकि दूसरे को नीचे दबा सकें। जो सांप हार जाता है, वह इलाका छोड़कर चला जाता है और विजेता को क्षेत्र और मादा पर अधिकार मिलता है। भले ही यह एक लड़ाई हो, लेकिन इसका तरीका इतना कलात्मक होता है कि यह एक आकर्षक नृत्य जैसा दिखाई देता है।
Video Credit : NDTV RAJASTHAN