Jaipur Crime: रिश्तों को शर्मसार करने का फिर से एक मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर में एक विवाहिता का उसके देवर ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी देवर ने इस पूरे कांड का अश्लील वीडियो भी बनाया और अब वह अपनी भाभी को ये वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने कालवाड़ थाने में अपने देवर और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
धोखे से बाइक पर बिठा कर लाया
24 वर्षीय पीड़िता ने कालवाड़ थाने में पुलिस को बताया कि वो हरमाड़ा की रहने वाली है। उसके देवर ने उसे बहला फुसलाकर उसके साथ चलने को कहा। जब पीड़िता अपने देवर के साथ गई तो उसके साथ उसके दो दोस्त और मौजूद थे। इसके बाद इन तीनों ने पीड़िता का गैंगरेप किया और इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए।
वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी
इन्हीं वीडियो को अब उसका देवर वायरल करने की धमकी दे रहा है और फिर से संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। पीड़िता ने बताया कि इन धमकियों से परेशान होकर वो अपने देवर और उसके दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज करा रही है। बता दें ACP झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।