Rajasthan Weather Alert: बंगाल की खाड़ी से उठे एक नए शक्तिशाली सिस्टम के कारण राजस्थान में मानसून ने रौद्र रूप ले लिया है। पिछले 24 घंटों से जारी बारिश का दौर आज, 28 जुलाई सोमवार को, और भी भीषण होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए 15 से भी ज्यादा जिलों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इस मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने और खरीफ की फसलों के तबाह होने का खतरा बढ़ गया है।
इन जिलों में है ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट
मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, आज प्रदेश के 4 जिलों में अत्यंत भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, 10 से अधिक जिलों में बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ है।
- रेड अलर्ट (अत्यंत भारी बारिश): प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में सबसे ज्यादा खतरा है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में 200 मिमी से भी अधिक बारिश होने की आशंका है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
- ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश): कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। इनमें कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही के साथ-साथ भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और दौसा जिले भी शामिल हैं। इन जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश की संभावना है।
- येलो अलर्ट: राजधानी जयपुर और अजमेर संभाग समेत कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
किसानों की बढ़ी चिंता, फसलों पर संकट
यह ताबड़तोड़ बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरस रही है। खेतों में पानी भर जाने से सोयाबीन, मक्का, उड़द और मूंग जैसी खरीफ की फसलों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया है। हाड़ौती और मेवाड़ क्षेत्र के कई किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें गलकर तबाह हो सकती हैं। अगर बारिश का यह दौर नहीं थमा तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक इस सिस्टम का प्रभाव बने रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों और उफान पर चल रहे नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पहले ही स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।