Jaipur: रक्षाबंधन से पहले राजस्थान की प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में एक खास कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को राखी बांधी। वहीं CM भजनलाल ने भी आंगनबाड़ी महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें तोहफे भी दिए। मंच पर एक रोचक दृश्य तब सामने आया जब डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना भाई बताते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधने के बाद CM भजनलाल शर्मा ने भी मुस्कुराते हुए दीया कुमारी को उनके रक्षाबंधन का तोहफा दिया।
CM भजनलाल ने महिलाओं को दिए ये उपहार
बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार दोपहर हुए इस खास कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से करीब डेढ़ लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए। ऑडिटोरियम में 1300 से ज्यादा महिलाएं जयपुर से शामिल हुईं तो वहीं बाकी कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) को जब इन महिलाओं ने राखी बांधी तो मुख्यमंत्री ने तोहफे के स्वरूप इन महिलाओं को एक छाता, मिठाई और 500 रूपए दिए।
वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Deputy CM of Rajasthan Diya Kumari) को CM भजनलाल शर्मा ने राखी बांधने पर एक नारियल और एक बंद लिफाफा उपहार में दिया। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना भाई बताया।
‘आंगनबाड़ी महिलाओं के लिए लगातार काम कर रही सरकार’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया। आंगनबाड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कम भजनलाल शर्मा ने कहा कि उन्हें इस शुभ अवसर पर प्रदेश की डेढ़ लाख महिलाओं का आशीर्वाद मिला है यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ है। वह उनके सभी समस्याओं को बहुत अच्छे से जानती और समझती है इसीलिए लगातार सरकार इन समस्याओं के निवारण के लिए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 साल में सरकार ने आंगनबाड़ी महिलाओं का मानदेय बढ़ाया है। आंगनबाड़ी महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि अगर शिशु की कोई मां के बाद पहली गुरु है तो वह आंगनबाड़ी की महिलाएं हैं।
‘कांग्रेस सरकार में बेहद असुरक्षित थी महिलाएं’
वहीं कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्रदेश सरकार लगातार आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं और सहायिकाओं के लिए काम कर रही है। उनकी सरकार ने ही महिलाओं के लिए न्यूट्रीकिट की घोषणा भी की है जो जल्द ही धरातल पर उतरेगी। इससे शिशु के जन्म से लेकर जब तक वह 5 साल का नहीं होता तब तक मां और बच्चे के पौष्टिक भरण पोषण होगा और इस पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग भी होगी।
दीया कुमारी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की हर एक महिला की सुरक्षा है। पिछले 2 बजट में भी महिलाओं के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जो सुविधा आज की सरकार महिलाओं को दे रही हैं वह पिछली कांग्रेस सरकार में बिल्कुल नहीं थी। कांग्रेस सरकार के वक्त महिलाओं में असुरक्षा की भावना थी, महिलाओं के प्रति अपराध गंभीर रूप से बढ़ गए थे। उस सरकार की वजह से राजस्थान का नाम पूरे विश्व में बदनाम हुआ लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद से इस मुद्दे पर काफी ध्यान दिया गया और नतीजा सबके सामने है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दिया कुमारी के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार, विभागीय शासन सचिव महेंद्र सोनी, ICDS निदेशक वासुदेव मलावत के अलावा कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।