जयपुर/जोधपुर: राजस्थान के लाखों रेल यात्रियों और बाबा महाकाल के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मारवाड़ (जोधपुर) और मेवाड़ अंचल को उज्जैन से सीधे जोड़ने वाली एक नई दैनिक ट्रेन सेवा का शुभारंभ हो गया है। जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुड़ा) के लिए शुरू हुई यह ट्रेन पाली, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ होते हुए उज्जैन पहुंचेगी, जिससे महाकाल के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर अब बेहद आसान और सुगम हो गया है
मारवाड़ से महाकाल का सीधा जुड़ाव
लंबे समय से मारवाड़ क्षेत्र के लोग उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहे थे। इस मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने भगत की कोठी (जोधपुर) से काचीगुड़ा (हैदराबाद) के बीच यह नई प्रतिदिन रेल सेवा शुरू की है। इस ट्रेन का सबसे बड़ा लाभ पाली, जोधपुर, अजमेर और भीलवाड़ा समेत कई जिलों के यात्रियों को मिलेगा, जिन्हें अब उज्जैन जाने के लिए ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उद्घाटन के बाद नियमित संचालन शुरू
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इस रेल सेवा का उद्घाटन शनिवार, 19 जुलाई को काचीगुड़ा से विशेष ट्रेन (07615) चलाकर किया गया था। वहीं, भगत की कोठी (जोधपुर) से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन (07616) 21 जुलाई को रवाना हुई।
अब यह ट्रेन अपने नियमित नंबरों और समय सारणी के साथ प्रतिदिन संचालित होगी:
- गाड़ी संख्या 17606, भगत की कोठी – काचीगुड़ा दैनिक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 22 जुलाई से प्रतिदिन रात 10:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 17605, काचीगुड़ा – भगत की कोठी दैनिक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 20 जुलाई से प्रतिदिन रात 11:50 बजे काचीगुड़ा से रवाना हो रही है।
राजस्थान में इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन राजस्थान के एक बड़े हिस्से को कवर करेगी। प्रदेश में इसका ठहराव पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर होगा।
इसके अलावा, यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, मक्सी और उज्जैन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरेगी, जिससे व्यापारिक और धार्मिक यात्रा करने वाले दोनों तरह के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ट्रेन का रूट आगे इटारसी, खंडवा, अकोला और नांदेड होते हुए काचीगुड़ा तक जाएगा। इस नई रेल सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और माना जा रहा है कि इससे पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।