Rakshabandhan special Train: इस बार रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं। जिसे देखते हुए देश-प्रदेश के कई लोग लंबी छुट्टियां मनाने के लिए अपने-अपने घरों और रिश्तेदारों के यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।इसी को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने लोगों को एक खास तोहफा दिया है। रेलवे ने राजस्थान के जयपुर,कोटा जैसे बड़े शहरों से मुंबई और गुजरात के बड़े शहरों तक के लिए स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट की है।
स्पेशल ट्रेनों का नाम समय और तारीख
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को (Rakshabandhan special train from Jaipur) 7 अगस्त से 16 अगस्त तक चलने का निर्देश दिया है। आप इन ट्रेनों का नाम, उनके चलने का समय और तारीख ठीक से नोट कर लीजिए।
1- मुंबई टू जयपुर, ट्रेन नं. 09023 वाया कोटा, सवाई माधोपुर
साप्ताहिक तौर पर चलाई जाने वाली यह ट्रेन (Mumbai to Jaipur Train) मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से 7 और 14 अगस्त को शाम 4.45 बजे जयपुर के सांगानेर स्टेशन तक चलाई जाएगी। जयपुर के सांगानेर स्टेशन पर ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी। फिर 8 और 15 अगस्त को यह ट्रेन वापस जयपुर से मुंबई को लौट जाएगी।
2- वापसी- जयपुर टू मुंबई, ट्रेन नं. 09024
वापसी के दौरान इस नंबर की ट्रेन (Jaipur to Mumbai Train) जयपुर के सांगानेर स्टेशन से शाम 4:50 बजे चलेगी और अगले दिन 11:15 बजे मुंबई के बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) पहुंच जाएगी।
इन स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेन
जयपुर से मुंबई तक चलने वाली यह ट्रेन सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
3- मदार टू रोहतक, ट्रेन नं. 09639 वाया फुलेरा, श्रीमाधोपुर
यह ट्रेन 8 से 10 अगस्त तक अजमेर (Ajmer to Rohtak Train) के मदार स्टेशन से हरियाणा के रोहतक के लिए चलेगी। अजमेर के मदार से यह ट्रेन 8 अगस्त को सुबह 4:30 बजे चलेगी और दोपहर 12:50 बजे हरियाणा के रोहतक स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
4- वापसी- रोहतक टू मदार, ट्रेन नं. 09640
वापसी के दौरान इस नंबर की ट्रेन हरियाणा के रोहतक स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10:35 बजे अजमेर के मदार स्टेशन पहुंच जाएगी।
इन स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेन
मदर से रोहतकको चलने वाली ये ट्रेन किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गोकलगढ़, झज्जर और अस्थल बोहर स्टेशनों पर रुकेगी।