RAS officer Murder: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक RAS अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकारी की हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि RAC जवान है। इस घटना के बाद हत्यारोपी RAC जवान ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया है। इस मामले ने इतना जोर पकड़ा कि स्थानीय विधायक कैलाश वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर सारी अपडेट खुद ली।
मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते ही गोलियों से भूना
दरअसल यह पूरा मामला (Jaipur RAS Officer Murder News) बगरू में मंगलवार सुबह 6:30 बजे घटित हुआ। RAS अधिकारी शंकर लाल बैरवा जयपुर में श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे। सुबह जब वे अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे थे तभी श्री राम नगर, फुलेरा का रहने वाला 32 वर्षीय RAC जवान अजय कटारिया वहां आ धमका और अपनी SLR राइफल से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने करीब सात राउंड फायर किए। गोली लगते ही शंकर लाल जमीन पर गिर पड़े और आरोपी अजय वहां से भाग निकला और फुलेरा थाने में जाकर खुद को आत्मसमर्पण कर दिया।
क्यों की अधिकारी की हत्या?
हत्यारोपी अजय कटारिया ने फुलेरा थाना में पुलिस के सामने शंकर लाल की हत्या करने की बात कबूली और यह भी बताया कि उसने शंकर लाल का मर्डर क्यों किया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक अजय कटारिया की सगाई शंकर लाल ने अपनी बुआ की बेटी रश्मि से करवाई थी। लेकिन जिस लड़की से अजय की सगाई हुई उसका किसी दूसरे शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे लेकर अजय और उसे लड़की के बीच काफी कहासुनी हुई।
दिल्ली में RAC की 12वीं बटालियन में है तैनात
पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय का कहना है कि लड़की उस बार-बार धमकाती थी। क्योंकि ये सगाई शंकर लाल ने कराई थी इसलिए अजय इस पूरे विवाद का जिम्मेदार उसे ही मानता था। इसलिए उसने शंकर लाल की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्यारा अजय कटारिया दिल्ली में RAC में 12वीं बटालियन में तैनात है।
इधर इस घटना के पुष्टि करते हुए जयपुर वेस्ट एडिशनल DCP आलोक सिंघल ने बताया कि आरोपी अजय कटारिया अपनी सगाई टूटने को शंकर लाल वर्मा को ही जिम्मेदार मानता था लड़की के धोखा देने को लेकर इन दोनों के बीच कई बार पहले भी विवाद हो चुका है।