अजमेर: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने न केवल 2025 के बचे हुए महीनों का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, बल्कि 2026 में होने वाली 5 बड़ी भर्तियों की परीक्षा तिथियों की भी घोषणा कर दी है। इन 5 भर्तियों के माध्यम से 12,121 पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। इस घोषणा से अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए एक स्पष्ट रोडमैप और पर्याप्त समय मिल गया है।
2026 की 5 बड़ी भर्तियां: 12 हजार से ज्यादा पदों पर मौका
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि साल 2026 में 5 प्रमुख विभागों में भर्तियां की जाएंगी, जिनका परीक्षा कार्यक्रम अप्रैल से जुलाई के बीच प्रस्तावित है।
भर्ती का नाम | पदों की संख्या | प्रस्तावित परीक्षा तिथि |
सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर | 1015 | 5 अप्रैल 2026 |
पशु चिकित्सा अधिकारी | 1100 | 19 अप्रैल 2026 |
सहायक कृषि अभियंता | 281 | 19 अप्रैल 2026 |
प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) एवं कोच | 3225 | 31 मई से 16 जून 2026 |
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) | 6500 | 12 जुलाई से 18 जुलाई 2026 |
अगस्त से दिसंबर 2025 तक परीक्षाओं का मैराथन
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस साल अगस्त से दिसंबर 2025 के बीच विभिन्न विभागों के लिए कुल 139 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जनवरी से जुलाई के पहले पखवाड़े तक 20 परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। जुलाई के अंत में असिस्टेंट फिशरी डेवलपमेंट ऑफिसर और उपाचार्य (ITI) जैसी परीक्षाएं होनी हैं। इसके बाद अगस्त से परीक्षाओं का दौर तेज होगा, जिसमें भूजल विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग सहित कई अन्य विभागों के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं कराई जाएंगी।
आयोग का यह कदम भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने और परीक्षाओं को समय पर आयोजित कराने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी होने से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को सही दिशा देने में मदद मिलेगी। आयोग ने कहा है कि इन सभी भर्तियों का विस्तृत विषयवार कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।