Sachin Pilot in NSUI Protest: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन को धार देने के लिए और आंदोलनकारियों की हौसला अफजाई करने के लिए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी पहुंचे। सचिन पायलट के पहुंचने के बाद जब यह आंदोलन और ज्यादा उग्र हुआ तब पुलिस को छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। खास बात यह है कि इस वाटर कैनन के चपेट में सचिन पायलट भी आ गए। नतीजा यह रहा कि NSUI के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की जिसके बाद पुलिस ने करीब 36 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। जिसमें विधायक मुकेश भाकर और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ भी शामिल हैं।
सीएम आवास की तरफ आंदोलनकारियों को बढ़ने से रोक रही पुलिस
एनएसयूआई के आंदोलनकारी छात्र सीएम आवास को घेरने के लिए आगे बढ़ रहे हैं जिसे रोकने के लिए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। शहीद स्मारक पर हो रहे इस प्रदर्शन में पहुंचे सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता के मजे लेना चाहती है। ये चुनाव कराना ही नहीं चाहती। पता नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री को चुनाव न करने की सलाह कौन दे रहा है।
पायलट ने कहा कि वह सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर वे छात्र संघ चुनाव को करने की मंजूरी क्यों नहीं दे रही है। अब तो डबल इंजन की सरकार भी है फिर भी इन लोगों से कुछ क्यों नहीं हो रहा है।
प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ नेता और विधायक भी शामिल
इस प्रदर्शन में सचिन पायलट के अलावा राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी, विधायक मुकेश भाकर, विधायक अभिमन्यु पूनिया, NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, विधायक मनीष यादव, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, संसद डीसी बैरवा भी पहुंचे हैं। इनके अलावा यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, पूर्व RU अध्यक्ष प्रत्याशी निहारिका जोरवाल, मोहित यादव भी पहुंचे हैं। इन सभी ने एक सुर में बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस धरने को लेकर किसी भी आंदोलनकारी को गिरफ्तार किया गया या कोई केस दर्ज किया गया तो बीजेपी सरकार को कांग्रेस करारा जवाब देगी।