Udaipur Files Moive: चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) के निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। खुफिया ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है, जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो अमित जानी की सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं।
निर्माता अमित जानी, जो उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष भी हैं, ने पिछले कुछ दिनों में लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने का दावा किया था। उनका कहना था कि उन्हें धमकाने वाले लोग ‘सर तन से जुदा’ करने और कन्हैया लाल जैसा हश्र करने की चेतावनी दे रहे थे। इन धमकियों के मद्देनजर आईबी ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें जानी की जान को खतरा बताया गया था।
इस फैसले के बाद अमित जानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “केंद्र की Y श्रेणी सुरक्षा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद।”
क्या है Y श्रेणी की सुरक्षा?
Y श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। यह सुरक्षा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अमित जानी को प्रदान की जाएगी, जहां उनके आवास और कार्यालय पर CRPF के जवान तैनात रहेंगे।
विवादों में रही है ‘Udaipur Files’
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म 2022 में उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की घटना पर आधारित है। फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार विवादों में रही है। कई संगठनों ने इस पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां कई कट्स और बदलावों के बाद अदालत ने फिल्म की रिलीज को मंजूरी दे दी। यह फिल्म अब 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।